AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

सीमेंट की चादर का शेड गिरने से 1 की मौत 7 घायल

बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुरा में गुरूवार देर रात्रि सीमेंट की चादर का शेड भरभरा कर गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब परिवार में नामकरण का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक सीमेंट शेड गिरने से नामकरण होने वाली बच्ची की मौत के साथ एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे में घायल बच्ची

जानकारी के मुताबिक मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा मेें अरविंद की 9 दिन की बेटी का गुरूवार की रात्रिभोज व नामकरण समारोह चल रहा था। अरविंद के घर रिश्तेदारों आए हुए थे कि घर में मेहमानों की भीड़ थी। इसी दौरान कुछ लोग सीमेंटे चादर की छत पर चढ़कर बैठ गए।

खबर मे क्या क्या

हादसे में घायल वृद्ध महिला

वजन ज्यादा होने से सीमेंट शेड सेट टूट गया। छत के नीचे नवजात बच्ची उसकी मां आशा व अन्य मेहमान थे। उन सबके ऊपर मलबा गिर गया वे गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे में रूबी, आशा, दामिनी और परिवार की रामा देवी, धर्मवीर, बंशु, हंसवती समेत कई लोग घायल हो गए। चीखपुकार के बीच आसपास के लोग मलबे से दबे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने अरविंद की नवजात बेटी किरन को मृत घोषित कर दिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker