प्रधान पर जानलेवा हमला करने वाला एक अभियुक्त और गिरफ्तार
बरेली- थाना भोजीपुरा क्षेत्र के महिमा पट्टी गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान प्रेम जीत सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार सिंह पर जानलेवा हमला करने के एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
दरअसल बीती 23 फरवरी को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव महिमापट्टी के ग्राम प्रधान प्रेमजीत सिंह और उनके भतीजे विपिन और सचिन पर गांव के ही रहने वाले सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह , कुलदीप उर्फ सहबाग पुत्र सुरेन्द्र सिंह , सत्यवीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह , महेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह , तरुण पुत्र महेन्द्र सिंह व दो – तीन अन्य लोगों ने एकराय होकर जानलेवा हमला किया था।
यह हमला उस वक्त हुआ जब ग्राम प्रधान प्रेमजीत सिंह काम से अटामांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे । तभी यह लोग ललकारते हुए जान से मारने की नियत से हमला करने लगे थे। हमला करने वाले अभियुक्तों के पास तबल ,फरसा ,कुल्हाड़ी ,लाठी-डंडे व अवैध हथियार थे। अभियुक्तों ने प्रेमजीत पर अपने तबल और फरसे से ताबड़तोड़ वार किए । शोर सुनकर प्रेमजीत के भतीजे सचिन और विपिन आ गए तो उक्त हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला शुरू कर दिया। जिसमें सचिन और विपिन भी घायल हो गए थे। गंभीर अवस्था में प्रेमजीत को भोजीपुरा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया था।हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था वहां से भी सुधार ना होने पर प्रेमजीत का दिल्ली में इलाज हुआ था।
प्रेमजीत ने अपनी विवेचना निष्पक्ष हो इसलिए भोजीपुरा थाने से कोतवाली में ट्रांसफर करा ली थी। पहले एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ,अब दूसरे अभियुक्त कुलदीप को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। बाकी अभियुक्तों की पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है।