BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

नजायज तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली । थाना फतेहगंज पश्चिमी में जब से इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की तैनाती हुई है तब से इलाके में अपराधियों की खैर नहीं है। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार अपराधियों पर कहर बनकर टूटे हुए हैं। आज इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने एक अभियुक्त को नाजायज तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है।

IMG 20230114 WA0034
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की गिरफ्त में खड़ा अभियुक्त राजा

आज इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी अश्वनी कुमार को हाथी चौक रबड़ फैक्ट्री पर चल रही चेकिंग के दौरान दोपहर 12:30 मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज तमंचे के साथ गुजरने वाला है। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार और उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ,कांस्टेबल कपिल कुमार और होमगार्ड राम बहादुर द्वारा घेराबंदी कर युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ।

खबर मे क्या क्या

अभियुक्त ने पूछने पर अपना नाम राजा पुत्र गुलाब सिंह निवासी नई बस्ती वार्ड नं. 8 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। अभियुक्त राजा के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!