AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

नगर आयुक्त के आदेश पर बरेली में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, सड़क किनारे अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई

बरेली। नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सख्ती दिखाते हुए सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटवाया और नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। इस कार्रवाई से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और आम लोगों को राहत देने की कोशिश की गई।

शनिवार को सुबह से ही नगर निगम की टीम चौकी चौराहे से लेकर सर्किट हाउस होते हुए गांधी उद्यान तक और चौपला चौराहे से पटेल चौक तक सक्रिय रही। अभियान के दौरान सड़कों के किनारे अस्थायी दुकानों, ठेलों और फुटपाथ पर लगाए गए अतिक्रमण को हटाया गया। गांधी उद्यान रोड पर बैठे ड्राई फ्रूट और कंबल बेचने वाले कई विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी गई कि वे तुरंत अपना सामान हटाएं, अन्यथा अगली कार्रवाई में उनकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई लोगों के चालान भी काटे गए और लगभग 40 हजार रुपये की वसूली की गई।

नगर निगम अधिकारी कर्नल सी. बी. जोशी और जयप्रकाश ने बताया कि शहर में बार-बार अभियान चलाने के बावजूद कई स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। इसी वजह से अभियान को और तेज किया गया है ताकि लोगों में नियमों का पालन करने का डर बना रहे और यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अब चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम को सुभाष नगर, विभिन्न गली-मोहल्लों और बदायूं रोड पर नालों के ऊपर बड़े पैमाने पर किए गए अतिक्रमण की शिकायतें भी मिल चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार इन इलाकों में नालों को ढककर दुकानों और निर्माण के जरिए अवैध कब्जा किया गया है, जिससे जल निकासी की समस्या भी बढ़ रही है। नगर निगम ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही वहां भी विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें, ताकि बरेली को साफ-सुथरा और जाम मुक्त बनाया जा सके।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker