BareillyCarrer/EducationLatestUttar Pradesh
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का क्रियान्वयन अधिकारी सुनिश्चित करें – जगदीश चन्द्र सक्सेना

बरेली। शासनादेश जारी हुआ था कि परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शरद कालीन अवकाश रहेगा। यह भी संज्ञान में रहे कि सीबीएससी के अंग्रेजी माध्यम कालेजों को नर्सरी से कक्षा 8 तक मान्यता बेसिक शिक्षा विभाग ही प्रदान करता है तथा यह नियम उन पर भी लागू है।

खबर मे क्या क्या
मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष आजकल गुरुग्राम में हैं और उनको सुबह से कमसे कम सौ स्कूल कालेजों के फोन उक्त अवकाश के विषय में आ चुके हैं। श्री सक्सेना ने प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों से अपील की है कि वे शरदकालीन अवकाश की सूचना स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करा कर इस नियम का क्रियान्वयन शत् प्रतिशत स्कूल कालेजों में सुनिश्चित कराएं ताकि भ्रम की स्थिति न रहे।