PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

भदपुरा में उषा गंगवार की नुक्कड़ सभा

बरेली/नवाबगंज- 121 विधान सभा नवाबगंज से कांग्रेस प्रत्याशी उषा गंगवार ने भदपुरा गांव जाकर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जहां पर पूजा गंगवार के समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

दरअसल पिछले कई दिनों से इलेक्शन को लेकर उषा गंगवार नवाबगंज क्षेत्र के सभी गांवों में अपने प्रोग्राम के अनुसार लोगों से वोट देने की अपील कर रही है। वही आज उषा गंगवार इसी के तहत भदपुरा पहुंची और उन्होंने खुद को वोट देने और कांग्रेस की नीतियों के बारे में लोगों को बताया।

खबर मे क्या क्या

उन्होंने मौजूदा सरकार पर वार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लोगों का जीना मुहाल हो गया है, महंगाई बेरोजगारी की वजह से लोग परेशान हैं किसान डीजल के बढ़ते दामों की वजह से परेशान हो चुका है,पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं रसोई गैस की हालत यह है कि लोग सिलेंडर पर खाना बनाने की जगह अब चूल्हा फूंक रहे हैं।

IMG 20220207
नवाबगंज में होती नुक्कड़ जनसभा

उन्होंने एक-एक कर सारी भाजपा की कुरीतियों को गिनाया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब वह भारतीय जनता पार्टी की बातों में नहीं आएंगे और किसी भी हालत में भाजपा को वोट नहीं करेंगे लोगों ने उषा गंगवार को वोट देकर कांग्रेस को मजबूत बनाने का प्रण लिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!