BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

अब इन पुलिस कर्मियों की संपत्ति होगी कुर्क

किसान की हत्या करने पर होगी 83 की कार्रवाई,आरोपी समझौते का बना रहे हैं दबाव

बरेली : भमोरा क्षेत्र में जुए के दौरान किसान को पीट-पीट कर मार डालने वाले पुलिस कर्मियों की संपत्ति अब कुर्क होगी। हालांकि आरोपी पुलिस कर्मी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की तैयारी में हैं। आलमपुर जाफराबाद में जुआ खेलने की सूचना पर चौकी इंचार्ज सरदार नगर एसआई टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह और मोहित कुमार पहुंचे थे। जहां से जुआ खेल रहे सभी जुआरी फरार हो गए थे।

मौके से पुलिस ने किसान संतोष कुमार शर्मा (48) को पकड़ लिया। उनके पास 40 हजार रुपये भी थे। आरोप है कि पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई लगाई। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एसएसपी ने पूरी चौकी को निलंबित करते हुए सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट से पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई कराई। अब पुलिस धारा 83 की कार्रवाई कर सभी की संपत्ति कुर्क करेगी।

बता दें कि आरोपी पुलिस कर्मी पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव भी बना रहे हैं। आरोपी पक्ष के परिजनों ने हाल ही में एसएसपी से मिलकर अपनी बेगुनाही के कई प्रमाण भी दिखाए थे, जबकि आरोपी पुलिस कर्मी एसएसपी कार्यालय के कुछ ही दूरी पर घूमते दिखाई दिए थे।

किसान की मौत मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई हो चुकी है। अब 83 की कार्रवाई कराकर सभी की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!