अब ऑनलाइन हज आवेदन 10 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं हज यात्री
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मकसूद अहमद खान का हज आवेदन की तारीख बढ़ाये जाने पर धन्यवाद दिया।
10 दिसम्बर हज यात्रा के आवेदन की आज अंतिम तारीख थी, लेकिन अब आवेदन करने की तारीख को 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है। 7 नवंबर 2020 से हज यात्रा करने के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हुई थी। कोरोना महामारी के चलते इस बार होने वाली इस यात्रा के लिए कई नय नियम लागू किए गए हैं।
आजमीन-ए-हज 2021 के लिये अब 10 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बहुत से इच्छुक हज यात्रियों ने किसी कारण अभी तक आवेदन नहीं कर पाये थे,हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने उन सभी फॉर्म भरने वालो को एक और मौका दिया हैं, कोविड-19 के चलते इस बार आवेदन की संख्या अब तक कम हुई हैं,पिछले साल के मुकाबले इस साल हज आवेदन की तादात कम नज़र आ रही हैं इसकी मुख्य वजह कोरोना महामारी और हज यात्रा महँगी होना हैं।केंद्रीय सरकार और हज कमेटी ऑफ इंडिया से माँग हैं कि हज यात्रा को सस्ता और आसान करने के लिये विचार और प्रयास करें।
बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने कहा कि 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,जो भी आजमीन ए हज ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो अभी इच्छुक हज यात्री हेल्पलाइन नम्बर 7055921786,8476910786 पर सम्पर्क कर सकते हैं और अपना ऑनलाइन हज फॉर्म फ्री भरवा सकते हैं ये सेवा और सहूलियत हज यात्रियों के लिये हैं।