सड़क हादसे में भांजे की मौत, मामा गंभीर रूप से घायल

बरेली। थाना आंवला क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आंवला के गांव बिलौरी के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हरवेंद्र (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव भूरीपुर कुसैना का निवासी था। वहीं घायल व्यक्ति रूम सिंह पुत्र झम्मन लाल हैं, जो थाना आंवला क्षेत्र के गांव ताल गौटिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों मामा-भांजे किसी काम से आंवला गए हुए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। जैसे ही वे गांव बिलौरी के पास पहुंचे, अचानक सामने से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी।
खबर मे क्या क्या

हादसा इतना भयानक था कि हरवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रूम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रूम सिंह को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्घटना की खबर जैसे ही हरवेंद्र के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पूनम और चार छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि हरवेंद्र मेहनतकश और परिवार का सहारा था, जिसकी अचानक मौत से सबकी दुनिया उजड़ गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में टीम लगाई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है।



