नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर बिग बी से मांगा समर्थन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी ने भारत में सड़क सुरक्षा मिशन का समर्थन करने के लिए बिग बी से समर्थन मांगा। परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 80 हजार लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है जो कि पूरी दुनिया में होने वाली मृत्यु का 13% है।
खबर मे क्या क्या
सड़क दुर्घटना ज्यादातर सुरक्षा जागरूकता की कमी या फिर लापरवाही की वजह से होती है। सड़क सुरक्षा शिक्षा भी उतनी ही जरूरी है जितने की अन्य बुनियादी आवश्यकताएं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का उद्देश्य लोगों को यात्रा करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए जागरूक करना है। आम जनमानस को सड़क पर ट्रैवल करते वक्त किन सावधानियों को बरतना है इसकी जानकारी देना है।
अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं जिसमें स्वच्छ भारत अभियान ,पल्स पोलियो अभियान और बालिकाओं की शिक्षा अभियान शामिल है ।इसी को लेकर आज केंद्रीय मंत्री ने सड़क सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उनका समर्थन मांगा है।