CrimeChandauliLatestUttar Pradesh

निर्भया केश की वकील सीमा समृद्धि आईं प्रीति यादव ऑनर किलिंग के मामले में सामने

चन्दौली – प्रीती यादव ऑनर किलिंग मामले न्याय के लिए जानी-मानी वकील सीमा समृद्धि सामने आई है,जोकि निर्भया की वकील रह चुकी है।जिसकी शुरुआत उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के द्वारा की है।

उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक एकाउंट से आरोपीयो की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े अधिकारी को ट्वीट करते हुए अब तक गिरफ्तारी न किये जाने पर सवाल उठाए।

सीमा समृद्धि ने मुख्यमंत्री व पुलिस के अधिकारियों को किया ट्वीट

निर्भया की वकील रही समृद्धि ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर लिखा है Myogi Adityanath जी 302, 201 का मुकदमा दर्ज है तो पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रहा है ? यहीं नहीं उन्होंने प्रीति की हत्या से पूर्व लिखे पत्र का जिक्र करते हुए लिखा कि प्रीति ने अपनी हत्या की आशंका का दोषी, अपने लिखे पत्र में परिवार को बताया था,ये पूर्णतः ऑनर किलिंग का मामला है,लेकिन चन्दौली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है ?

इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मामले को सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऑनर किलिंग मामले पर सवाल करते हुए न्याय की मांग की है. इस दौरान DGP, IG Varanasi, chandauli police, chef secretary, adg zone varanasi को भी ट्वीट किया है

प्रीति यादव व अंकित का प्यार प्रीति यादव के परिजनों को गुजरा नागवार

मृतक छात्रा प्रीति और अंकित का पिछले 5 वर्षों से प्रेम संबंध था।समय के साथ दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो इसकी चर्चा आस-पास के साथ ही दोनों के घर तक पहुंच गई।दोनों के ही घरवालों को उनका प्यार नागवार लगा और इनके खिलाफ खड़े हो गए। इसी बीच परिवार वालों ने छात्रा की शादी वाराणसी में तय कर दी।जबरन शादी तय किए जाने की बात से छात्रा नाराज हो गई।उसने शादी करने से इनकार कर दिया।

प्रीति यादव के परिजनो पर हत्या की साजिश का आरोप

आरोप है कि शादी टूटने के बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।इसके बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर 9 नवंबर को रजिस्ट्रार के यहां शादी कर ली।इसके बाद 25 नवंबर को दोबारा हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की।इससे अंकित के परिजन भी मान गए, लेकिन उनका प्रेम विवाह लड़की के परिवार वाले दिल से स्वीकार नहीं कर सके और फिर ऐसी खौफनाक साजिश रची कि अंततः लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहीं नहीं लड़के को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

अंकित ने सीबीआई जांच की की मांग

अंकित की मानें तो शादी के बाद उसका जीवन राजी-खुशी चल रहा था कि तभी प्रीति के परिजनों ने साजिश के तहत दोनों की शादी कराने की बात कहते हुए धोखे से लड़की को घर बुला लिया और उसकी हत्या कर दी।यहीं नहीं बिना बताए घर वालों ने उसकी अंतेष्टि भी कर दी।इसके बाद अंकित ने अलीनगर थाने में प्रीति यादव के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया,लेकिन 35 दिन बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं हुई है,अंकित का कहना है वह मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगायेंगे साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं।

हत्या में लड़की की मां प्रभावती देवी, पिता महेंद्र यादव, मंशा यादव, योगेंद्र यादव, उदयभान सिंह उर्फ पिंटू यादव, अखिलेश यादव शामिल हैं। वहीं, अंकित ने बताया कि लड़की के पिता जौनपुर में एसआई एमटी के पद पर तैनात हैं और काफी दबंग लोग भी हैं।ऐसे में पुलिस और सरकार से खुद की सुरक्षा के साथ ही न्याय की गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!