BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

न्यू स्टाइल में मनेगा होटल रेडिसन में न्यू ईयर 2024

नए एमएलओ अमित शर्मा को सौंपा नियुक्ति पत्र

बरेली : नूतन वर्ष 2024 के वेलकम और 2023 की विदाई के मौके पर आला हजरत की सरजमीं व नाथ नगरी बरेली में स्थित आपका अपना फाइव स्टार होटल रेडिसन यादगार प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है।

सन्डे 31 दिसंबर की शाम से रंगारंग कार्यक्रम थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर की पार्टी को खास बना देंगे। होटल रेडिसन में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जीएम हर्षित उप्पल व मीडिया लाइजनिंग ऑफिसर अमित एन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि स्मार्ट सिटी के पथ पर अग्रसर हो रहे बरेली शहर को होटल रेडिसन ने नयी पहचान दी है।

न्यू ईयर पर अपने शहर वासियों को नयी ऊर्जा देने के संकल्प के क्रम में अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरने को होटल रेडिसन संडे को भव्य कार्यक्रम करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। बरेली शहर के लोग होटल रेडिसन में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए एक तरफ जहां 31 दिसम्बर 2023 को बाय-बाय कहेंगे तो वहीं 2024 का गर्मजोशी से वेलकम करेंगे।

आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में लाइव बैंड, डीजे लक्की, अनलिमिटेड फूड, फायर एंड डांस परफॉर्मेंसिस और कॉकटेल एंड मॉकटेल, लक्की ड्रा कंपटीशन आदि शामिल हैं। होटल में एंट्री फीस प्रति व्यक्ति दो हजार रूपये निर्धारित की गयी है। इनमें फूडिंग एंड स्नेक्स व अन्य शामिल हैं। मुख्य आकर्षण आरजे बुलबुल टंडन व डांस दीवाने के रनरअप तुषार कौशिक और थियेटर एक्टर फैजल खान होंगे।

प्रोगाम में करीब 800 मेहमान शिरकत करेंगे। प्रोग्राम की मॉनिटरिंग होटल एमडी मेहताब सिद्दीकी मुंबई से करते रहे । इस अवसर पर होटल के जीएम हर्षित उप्पल ने एमडी मेहताब सिद्दीकी के निर्देश पर अमित एन शर्मा को होटल रेडिसन ग्रुप का मीडिया लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त होने का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।इसी क्रम में मैनेटमेंट की ओर से पत्रकारों के सम्मान में दोपहर भोज का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जहीर अहमद ने किया। कार्यक्रम में जीएम हर्षित उप्पल, जीएम सेल्स प्रांजल सचदेवा, डायरेक्टर ऑपरेशन जाकिर अली, सेल्स मैनेजर आदित्य मिश्रा, उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना, जनार्दन आचार्य, डॉ एम कैशर, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वीरेन्द्र अटल समेत बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!