AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

रेलवे की नई पहल: इज्जतनगर मंडल में 13 रेलकर्मियों को सेवानिवृत्ति पर विदाई, सम्मान के साथ गोल्ड प्लेटेड मेडल भी भेंट

रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 13 रेल कर्मचारियों को एक गरिमामयी कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति संबंधी आवश्यक दस्तावेज, समापक राशि भुगतान पत्र, मेडिकल कार्ड और स्मृति स्वरूप गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान कर उनके योगदान को सराहा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उन्हें रेल परिवार का अभिन्न हिस्सा बताया।

“रेलवे परिवार का हिस्सा बने रहेंगे आप” – डीआरएम वीणा सिन्हा

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्ति कोई अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। आप सबने रेलवे को अपने जीवन का कीमती समय दिया है, अब यह समय है खुद और अपने परिवार के साथ संतुलित जीवन जीने का। उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने और बैंक ओटीपी किसी से साझा न करने की भी सलाह दी।

विदाई के साथ ही पदोन्नति की नई पहल

मंडल में एक नई व्यवस्था के अंतर्गत, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की रिक्तियों को उसी दिन योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति देकर भरा जा रहा है। इस महीने भी कुछ कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की तिथि पर पदोन्नति का लाभ दिया गया, जो कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

मंच पर अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री भारत भूषण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री शुभम कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि रेलवे परिवार का द्वार भविष्य में भी उनके लिए हमेशा खुला रहेगा।

इन कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई,सेवानिवृत्त होने वाले 13 कर्मचारियों में प्रमुख नाम शामिल हैं

महेन्द्र (प्रवर केयर टेकर, काठगोदाम),राममूर्ति लाल (वरिष्ठ कारपेंटर, पीलीभीत),हरिओम शर्मा (मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, बरेली सिटी),उर्मिला देवी (सहायक पोर्टर, बदायूं),जगन्नाथ मीना (वरिष्ठ टेक्नीशियन, टनकपुर), दलजीत सिंह (सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टेली, इज्जतनगर), चन्द्र सिंह पांगती (मुख्य फार्मासिस्ट, लालकुआं), डॉ. महेन्द्र सिंह नबियाल (सीनियर कन्सल्टेंट, काठगोदाम), गीता विष्ट (टेक्नीशियन, काठगोदाम), फूल सिंह, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, रामभरोसी मीना (इज्जतनगर और रामनगर से वरिष्ठ टेक्नीशियन और निरीक्षक)

सफल संचालन के लिए कार्मिक विभाग की सराहना

इस आयोजन का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने आयोजन की सराहना की और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रेलवे द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह न सिर्फ कर्मियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि नए कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी। इज्जतनगर मंडल में शुरू हुई यह पहल अन्य मंडलों के लिए उदाहरण बन सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker