Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

जुलूस ए मोहम्मदी में लोहे की रॉड का हरगिज़ न करें इस्तेमाल-अहसन मियां

▪️ अहसन मियां की खास अपील, जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान लोहे की रॉड का ना करें इस्तेमाल

बरेली । आज दरगाह सरपरस्त व कायदे जुलूस मौलाना सुब्हान रज़ा खान साहब (सुब्हानी मिया) की क़यादत में अंजुमन खुद्दामें रसूल की जानिब से जुलूस-ए-मोहम्मदी कोहाड़ापीर से निकलना है। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी साहब (अहसन मियां) ने जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों से नानपारा हादसा व खराब मौसम के मद्देनजर अपील करते हुए कहा कि परचम (झंडे) व बैनर में लोहे या स्टील की रॉड का हरगिज़ इस्तेमाल न करें। लोहे या स्टील की रॉड की जगह लकड़ी का इस्तेमाल करे। परचम व बैनर की ऊँचाई बहुत ज़्यादा न रखें। जिससे वो बिजली के तारों से न टकरा सके। आज बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मासुपुर गांव में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान लोहे की रॉड बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा जाने की वजह से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इसी के मद्देनजर आज की अपील की गई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!