पड़ोसियों ने घर में घुंसकर की मारपीट , पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र की महिला ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की कि उसके।घर में घुसकर मारपीट की गई मगर थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। महिला ने इस बाबत कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
थाना बारादरी के कटरा चांद खां की रहने वाली सुनीता मौर्य पत्नी टिंकू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पड़ोसियों ने उसके घर के बाहर लगा हुआ बिजली का मीटर उखाड़ दिया था और उसकी जगह अपना बिजली मीटर लगवा कर कब्जा करना चाहते थे, इस दौरान मारपीट भी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की थी , परंतु संबंधित चौकी इंचार्ज जगतपुर एवं थाना बारादरी से पीड़िता को भगा दिया गया और कहा गया कि इस मामले में वह पीड़िता की मदद नहीं कर सकते।
पीड़िता ने बताया कि उसे शक है आरोपियों से पुलिस मिली हुई है।आरोप है कि 30 दिसंबर की शाम आरोपी एक राय होकर घर में घुस आए और पीतल के बर्तन 4,000 रुपए नगद शादी में मिला चांदी का गुच्छा लूट कर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने जमकर मारपीट की और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।