BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
पड़ोसी ने घर में खींचकर पीटा और छीने 2 हजार रुपये और मोबाइल

बरेली : थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सुरला निवासी 27 बर्षीय राजपाल पुत्र लालाराम गांव में काम से गया था। वापस घर आते समय दरवाजे के पास पड़ोसी राजवीर और दीपक दोनो भाइयों ने शराब के नशे में घर में खींच लिया और दो हजार रुपये , मोबाइल छीन लिए। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी ।

घायल राजपाल के भाई मुकेश ने बताया कि राजवीर और दीपक शराब के नशे में थे और वो लोग मुझे घर मे खींचकर ले गए। उससे 2 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। जब विरोध किया तो सिर में लोहे की किसी चीज से वार किया , जिससे राजपाल घायल हो गया, घायल राजपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर मे क्या क्या