Advertisement
AdminstrationBareillyLatestReligionUttar Pradesh

डीएम और एसएसपी ने छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायजा

बरेली में आगामी छठ पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा चौबारी मेले को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कैंट क्षेत्र के रामगंगा घाट पर पहुंचकर तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, घाटों की साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं, पार्किंग स्थल तथा यातायात सुगमता से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर अधिकारियों से जानकारी ली गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला बरेली की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भावना से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। वहीं एसएसपी ने पुलिस बल की सुचारू तैनाती, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावी रणनीति बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने दायित्व सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। जनपद प्रशासन इस आयोजन को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल में संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का निरीक्षण

बरेली। रामगंगा घाट पर आयोजित होने वाले छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा चौबारी मेले की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस तैनाती की समीक्षा

निरीक्षण के समय एसएसपी ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आगमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। थाना कैंट सहित आसपास के सभी थानों की संयुक्त पुलिस टीम मेले की सुरक्षा संभालेगी। भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, गुमशुदगी रजिस्टर, कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर और यातायात विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक रूट डायवर्जन की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

डीएम और एसएसपी ने छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायजा
छठ पूजा स्थल का निरीक्षण करते एसएसपी ,जिलाधिकारी ,एसपी सिटी तथा अन्य अधिकारीगण
जिलाधिकारी ने दिए स्वच्छता और सुविधाओं के निर्देश

जिलाधिकारी ने घाटों की सफाई, जलस्तर की निगरानी, पेयजल उपलब्धता और विद्युत आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की पर्याप्त तैनाती, अस्थाई शौचालय, मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से स्नान और पूजा करने की सुविधा दी जाए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

यातायात और पार्किंग व्यवस्था होगी दुरुस्त

यातायात प्रबंधन के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं और वाहनों की एंट्री एवं एग्जिट के लिए अलग मार्ग बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर तत्काल रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग का विशेष प्रावधान प्रदान किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में तैयारियों का अंतिम रूप

निरीक्षण के समय एडीएम-ई, एसडीएम सदर, एसडीएम आंवला, सीओ सिटी प्रथम, सीओ सिटी द्वितीय, सीओ आंवला, सीएफओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और मेले के सफल संचालन का आश्वासन दिया।

छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा चौबारी मेला बरेली जनपद की आस्था और परंपरा का प्रतीक है। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और मेले के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप पूजा-अर्चना कर सकें।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker