नवाबगंज पुलिस ने हत्या कांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस ने एक चर्चित हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की यह कार्रवाई शनिवार को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर इनायत खां तिराहे के पास की गई, जहां से दोनों आरोपियों को दबोचा गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह मामला 4 अगस्त का है, जब ग्राम हसनपुर निवासी रवि सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके छोटे भाई छत्रपाल की जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी गई है। तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की।
पोस्टमार्टम के बाद जब विसरा परीक्षण कराया गया तो रिपोर्ट में मृतक के शरीर में एल्युमिनियम फॉस्फाइड नामक जहरीले पदार्थ की पुष्टि हुई। इसके बाद विवेचना के दौरान मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता की धारा 123 बीएनएस भी जोड़ी गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने छत्रपाल को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य अभियुक्तों मदन सिंह पुत्र प्रेम सिंह और जुगेन्द्र सिंह पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्राम हसनपुर, थाना नवाबगंज के रहने वाले हैं और उनकी उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक टेकचन्द और कांस्टेबल सौरव चीमा की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है और शेष आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।



