कैंटर की टक्कर से ढाबा के गार्ड की मौत, चालक फरार

बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मोहल्ला मेवात निवासी 65 वर्षीय वासुदेव पुत्र चिम्मनलाल को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, वासुदेव मीरगंज के नल नगरिया के पास स्थित गुरु नानक ढाबा पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। सोमवार की शाम वे रोज की तरह अपने घर से पैदल ढाबे की ड्यूटी के लिए जा रहे थे। ढाबे के पास पहुंचकर जब उन्होंने सड़क पार करने की कोशिश की, तभी बरेली की ओर से तेज गति से आ रहे कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक वासुदेव की सांसें थम चुकी थीं।
खबर मे क्या क्या

राहगीरों ने कैंटर को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि वासुदेव बीते कई वर्षों से गुरु नानक ढाबा पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी सीता रानी के साथ मीरगंज के मेवात मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और सभी अपने-अपने घरों में रहते हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। वहीं पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



