CrimeBijnaurLatestUttar Pradesh

नावालिग को ले उड़ी तलाक़ शुदा महिला,मां ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली : घर मे किराये दार के रूप में रह रही एक महिला ने मकान मालिक के नावालिग लड़के को अपने जाल में फंसाकर अपने साथ लेकर घर से फरार हो गई।लड़के की मां ने एसएसपी से लड़के को तलाशने की गुहार लगाई है।

थाना बारादरी के नवादा की रहने वाले सईद अहमद के घर मे एक तलाक़ शुदा महिला ने कमरा किराये पर लिया था। उसने सईद अहमद के नावालिग बेटे राहिल से घनिष्ठता कर ली। जब उसके चाल चलन पर शक हुआ तो घर खाली करने की कहा। 4 जुलाई को महिला राहिल बेटे राहिल के साथ फरार हो गयी।जिसका अभी तक कोई पता नही लगा है। मजबूर होकर राहिल की मां ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर राहिल को तलाशने की गुहार लगाई है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!