एक लाख फूलों से कावड़ियों का स्वागत
बरेली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश सचिव नदीम इकबाल ने आज सेटेलाइट बस अड्डे पर सावन के चौथे सोमवार पर कावड़ियों का एक लाख गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्होंने पंछियों को भी आजाद किया ।
नदीम इकबाल ने बताया कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज मोहर्रम की 9 तारीख और सावन का आखिरी सोमवार एक साथ है। उन्होंने कावड़ियों के लिए एक हजार तिरंगे को सम्मान पूर्वक वितरित किया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए यह मेरी मोहब्बत का एक छोटा सा नजराना है ।
कहा कि उन्होंने अपने हिंदू-मुस्लिम भाइयों के लिए एक इंसानियत का कैंप लगाया । इस दौरान उन्होंने परिंदो (कबूतरों ) को भी आजाद किया । कहा कि कबूतर एक शांति का प्रतीक होते हैं।कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं हिंदू – मुस्लिम सब एक ही है यह हमारा एक मात्र ऐसा देश है जिसमें गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है । कहा कि यह जो महीना मोहर्रम का चल रहा है इसमें भी जो इम्तिहान है इमाम हुसैन का वह एक सब्र का पैगाम देता है।