17 वीं तालिमी कॉन्फ्रेंस : मुस्लिम (muslim) कौम को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए : मुमताज मंसूरी
बरेली : पैगामें इंसानियत संस्था द्वारा 17वीं मुस्लिम (muslim) तालिमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन IMA हाल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिफा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कर्नाटक के अध्यक्ष इंजीनियर मुमताज मंसूरी रहे।
इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में व्यवसाय के तौर तरीके तेजी से बदल रहे हैं, मुस्लिम (muslim)को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए । उनमें बचपन से ही व्यवसाय के शुद्ध गुण पैदा होना चाहिए।
गोलीकांड (Firing) के 2 और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
टेक्नोलॉजी की सहायता से हुनर को पूरी दुनिया में फैलाया जा सकता है। कॉन्फ्रेंस में शहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के बानी अब्दुल कादिर ने कहा बच्चों को अपने सपने साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। छात्र छात्राएं NEET के एग्जाम की मन लगाकर तैयारी करें,इस बार शहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने 500 पार का नारा दिया था, यानी मेडिकल में 500 बच्चों का सिलेक्शन का लक्ष्य रखा गया था ,जिसको उन्होंने पूरा किया।इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुस्लिम (muslim) बच्चों की तरक्की के लिए संस्था की रखी गई है नींव
कॉन्फ्रेंस का संचालन इंजीनियर अब्दुल अजीज ने किया उन्होंने बताया कि पैगामें इंसानियत संस्था की नींव डॉक्टर एजाज हसन ने रखी थी और सन 2004 में मुस्लिम(muslim) बच्चों की तरक्की और कामयाबी और बेदारी के लिए संस्था को चलाया गया जो आज तक जारी है और इंशाल्लाह आगे भी जारी रहेगा। समर क्लासेज के बाद तालीम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में छात्राओं और उनके अभिभावकों ने कांग्रेस में भाग लिया।
तालिमी कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर शरीक वदूद, डॉ.शमशुजजमा, सैयद इकराम आदि का सहयोग रहा,हाफिज अब्दुल कादिर इस्लाही के द्वारा इस्लाम की कुरान की आयत से कार्यक्रम का आगाज हुआ।