Advertisement
Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

शहीदे वतन खान बहादुर खान की याद में मुशायरा

बरेली । शहीद ए वतन खान बहादुर खान की याद में इज्जत नगर क्षेत्र फरीदापुर चौधरी में उर्दू अकैडमी के तत्वाधान में एक आल इंडिया मुशायरे  का आयोजन हुआ , जिसकी सदारत मुरादाबाद से आए उर्दू अकादमी के सदस्य मो.जाहिर ने की । मुशायरे का आयोजन उर्दू एकेडमी के सदस्य इस्लाम सुल्तानी के द्वारा हुआ , जिसकी निजामत इसरार नसीमी ने की। मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विनोद पागरानी रहे।

Advertisement

इस अवसर पर शायरों ने अपने अपने कलाम पेश किए जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया । डॉक्टर दीक्षा ने बड़ी दिलचस्पी के साथ मुशायरे को सुना देर रात तक चले मुशायरे में लोगो ने दाद दी। एक हिंद जय हिंद के नारे के साथ मुशायरे का आगाज हुआ ।

खबर मे क्या क्या

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शावेज़ रईस, महामंत्री निहाल खान, जिला मंत्री इमरान खान ,अकरम पठान, साजिद अंसारी व अन्य शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker