BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

13 माह बाद लिखा गया हत्या (Murder) का मुकदमा,आरोपी अभी भी नहीं गिरफ्तार

बरेली । पत्नी के प्रेमप्रसंग के चलते एक युवक की 13 माह पहले जहर देकर हत्या (Murder) कर दी गई । काफी हीला हवाली के बाद मामले में 13 महीने बाद थाना शेरगढ़ में मुकदमा लिखा गया । अभी तक पुलिस ने कर हत्यारोपियों में से एक को गिरफ्तार किया है। वही पीड़ित पक्ष ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से मदद की गुहार लगाई है। ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि उन्होंने शेरगढ़ एसएचओ से बात की है। जिसपर एसएचओ शेरगढ़ ने 3 दिन में बाकी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

IMG 20230613
मृतक रावेज़ खान का फाइल फोटो

मामला थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर का है। 13 माह पूर्व रावेज खान पुत्र अली शाह खान की उसकी पत्नी फरहीन बी,सास भूरी,तौफीक और जूनूब ने जहर देकर हत्या(Murder) कर दी। मृतक रावेज़ के भाई परवेज ने बताया कि उनके भाई रावेज़ की पत्नी फरीनबी के गांव के ही रहने वाले जुनूब से अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसके भाई रावेज़ को रावेज़ की पत्नी फरहीन बी ,सास भूरी और फरहीन के आशिक जूनूब व उसके चाचा तौफीक ने उसकी ससुराल में बहेड़ी में ही जहर दे दिया था। इसके बाद रावेज़ अपने दो बच्चों हिब्जा और रिजवी को मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था, तभी रास्ते में अंबरपुर गांव के निकट उसका दम घटने लगा,और वो मोटरसाइकिल लेकर गिर गया।स्थानीय लोगों ने फोन करके परवेज को इस बाबत बताया इसके बाद परवेज अपने भाई रावेज़ को लेकर बहेड़ी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए इलाज करने से इनकार कर दिया। तब परवेज अपने भाई रावेज़ को लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रावेज़ की मौत हो गई।

पुलिस गिरफ्त में खड़ी हत्यारोपी फरहीन

परवेज ने इस बाबत थाना शेरगढ़ को सूचना दी मगर पोस्टमार्टम होने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। परवेज ने अपने भाई की हत्यारों को पकड़वाने के लिए दर -दर की ठोकरें खाईं जिसके बाद 13 महीने बीत गए,तब थाना शेरगढ़ में चारों हत्या आरोपियों पत्नी फरहीन बी सास भूरी, तौफीक और जुनूब के खिलाफ धारा 328 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभी तक पुलिस ने मामले में एक हत्यारोपी फरहीन बी की गिरफ्तारी की है बाकी के हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

मामले में मृतक रावेज़ के भाई परवेज ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद ठाकुर राहुल सिंह ने इंस्पेक्टर राजकुमार से घटना के बारे में पूछा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा, जिस पर एसएचओ ने 3 दिन के अंदर बाकी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!