Advertisement
Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

नगर निगम ने पटेल चौक से कुतुबखाना तक हटाया अतिक्रमण।

बरेली – जाम से जूझते बरेली को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम टीम तत्परता से लगी हुई है। जिस जगह पर जाम की वजह से लोग परेशान हैं और लोगों ने अपनी दुकानों के आगे सामान लगा रखा है। नगर निगम की टीम ऐसे अतिक्रमण को हटा रही है और आइंदा ना लगाया जाए इसको लेकर स्थानीय थाना प्रभारियों को सूचित कर रही है।

Advertisement

बरेली नगर नियम द्वारा आज पटेल चौक से कुतुबखाना चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।यह अभियान नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण प्रभारी ललितेश सक्सेना के द्वारा चलाया गया।साथ में जयपाल पटेल रहे।

खबर मे क्या क्या

अतिक्रमण हटाने आई टीम के प्रभारी ललितेश सक्सेना ने बताया शहर में कई जगह से जाम की शिकायत लगातार आ रही थी।इसलिए पटेल चौक से नावेल्टी चौराह , कोतवाली , जिला अस्पताल , कुतुबखाना मंडी होते हुए कुतुबखाना तक चलाया गया है।

रास्ते में सड़क किनारे जितने भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उन सब को हटाया। रोड किनारे लगे ठेला फड़ को हटाया और दुकानदारों का सामान भी जप्त किया गया।

ललितेश सक्सेना ने बताया कि जिस जगह पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर सूचित किया जा रहा है कि दोबारा यह लोग इस जगह पर अतिक्रमण न करने पाएं, पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने के अभियान को चलाया गया था मगर उन जगहों पर पुनः अतिक्रमण हो गया इसलिए थाना प्रभारियों को सूचित किया गया है कि इस पर ध्यान रखें।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker