Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

नगर निगम ने 78 बंदरों को पिंजरे में किया कैद

बरेली । इन दिनों शहर से लेकर देहात तक बंदरों का आतंक है लेकिन अब इस पर जल्द ही अंकुश लग जाएगा । बरेली नगर निगम की तरफ से शनिवार को बंदर पकड़ने का अभियान को शुरू किया गया । बंदर पकड़ने की टीम ने पहले दिन शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र से 78 बंदरों को पिंजरे में कैद किया । इन बंदरों को पीलीभीत के माला के जंगलों में छोड़ा जाएगा और उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में इस अभियान को चला कर उत्पाती बंदरों को पकड़ा जाएगा ।

आपको बता दें कि बरेली में इन दिनों हर तरफ बंदर ही बंदर आतंक मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं । जिसको लेकर नगर निगम ने वन विभाग से परमिशन लेने के बाद एक एनजीओ को बंदर पकड़ने का ठेका दिया है । फिलहाल अभी यह बंदर शहरी क्षेत्र से पकड़े जाएंगे , उसके बाद इनको देहात में भी अभियान चलाकर पकड़ने का काम किया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!