नगर निगम ने जब्त किया अतिक्रमण कर रहे ठेला और रेहड़ी वालों का सामान
बरेली – कुतुब खाना ओवरब्रिज की लड़ाई बड़े व्यापारियों की वजह से टल गई,मगर इसमें छोटे कारोबारी जोकि रेहड़ी,ठेला लगाने बाले है उनकी शामत आ गई। नगर निगम का चाबुक बड़े व्यापारियों के लिए तो असहाय दिखा मगर शनिवार को गरीब कारोबारियों पर जमकर बरसा, गरीबों का सामान भारी विरोध के बाद भी नगर निगम की टीम उठाकर ले गई। बड़े व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा पुल बनाए जाने की कवायद को भी विफल कर दिया।
ओवर ब्रिज बनाने की सूचना पर भड़के थे व्यापारी
मालूम हो कि बीते दिन कुतुब खाना ओवर ब्रिज बनाए जाने की सूचना पर कुतुब खाना से लेकर कोहड़ापीर तक के व्यापारी भड़क गए थे,जिसके चलते मेयर उमेश गौतम को बैकफुट पर आना पड़ा और ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर मेयर उमेश गौतम ने यह कहा कि बगैर व्यापारियों की सहमति से ओवरब्रिज नहीं बनाया जाएगा।
व्यापारियों से कुतुब खाना से लेकर कोहाड़ापीर तक अतिक्रमण ना करने की की थी गुजारिश
साथ ही मेयर उमेश गौतम ने कुतुब खाने से लेकर कोहड़ापीर तक बाजार में अतिक्रमण ना करने की गुजारिश की थी।शनिवार को कुतुबखाना से लेकर कोहड़ापीर तक दुकानों में व्यापारियों का अतिक्रमण दिखा मगर शनिवार को नगर निगम का चाबुक अमीर व्यापारियों को छोड़कर गरीबों के ऊपर जमकर बरसा रेडी,ठेला लगाने वाले कारोबारियों का सामान नगर निगम की टीम उठाकर ले गई।
आरोप यहां तक लगाया कि कारोबारियों के विरोध करने पर उनकी पिटाई तक की गई। भारी विरोध के बाद भी नगर निगम की टीम गरीबों का सामान उठाकर ले गई मगर उन अमीर व्यापारियों की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखा,जिन्होंने अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा था।
शहर के लिए नासूर बना हुआ है कुतुब खाने का जाम
गौरतलब है कि कुतुबखाना चौराहे का जाम शहर के लिए नासूर बन चुका है,यहां से गुजरना बहुत ही मुश्किल बात होती है। अगर कोई भी व्यक्ति जल्दबाजी में कुतुब खाना चौराहा से निकलकर जाना चाहे तो नामुमकिन है।यहां पर उसे जाम का सामना करना ही पड़ेगा।
पहले शामतगंज इलाके में भी यही था हाल ओवरब्रिज बनने के बाद मिली निजात
पहले यही हाल शामत गंज इलाके का भी था मगर ओवर ब्रिज बनने के बाद इस इलाके को जाम से निजात मिल गई। ऐसा ही ओवर ब्रिज नगर निगम कुतुब खाना पर भी बनाना चाहती है,मगर व्यापारियों के सामने नगर निगम की एक न चली।
मेयर ने व्यापारियों से अतिक्रमण ना करने की की थी गुजारिश
मेयर उमेश गौतम ने बताया कि उन्होंने कुतुब खाने से लेकर कोहड़ापीर तक के व्यापारियों से गुजारिश की थी कि वह अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण ना फैलाएं,अन्यथा उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
फिलहाल मेयर उमेश गौतम का कहना है कि सामान को उठाया गया है किसी भी प्रकार का अभी जुर्माना नहीं लगाया गया है। मगर एक बात साफ है कि जिनका भी यह सामान उठाया गया है वह सब गरीब रेडी ठेला वाले हैं।