LatestNew DelhiPolitics

मुख्यमंत्री विवादित टिप्पणी पर फिलहाल अनुराग भदौरिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान मामले में सपा नेता अनुराग भदौरिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। अनुराग भदौरिया को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग भदौरिया की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। सपा नेता ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है।

anurag bhadoria sixteen nine
सपा नेता अनुराग भदौरिया

सपा नेता अनुराग भदौरिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल कोई आदेश जारी करने से इंकार किया है। सुप्रीम कोर्ट अनुराग भदौरिया की याचिका जनवरी में सुनवाई करेगा। अनुराग भदौरिया ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग किया। अनुराग भदौरिया ने घर पर चस्पा कुर्की के नोटिस के चलते पुलिस कार्रवाई पर रोक की मांग की है।सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल कोई आदेश जारी करने से इंकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी के पहले हफ्ते में सुनवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें, सपा नेता अनुराग भदौरिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!