सांसद व विधायक ने मीरगंज सीओ कार्यालय का किया शिलान्यास
बरेली : मीरगंज में सांसद व विधायक ने मीरगंज थाना परिसर में स्वीकृत आवासीय एवं अनावासीय भवन का शिलान्यास किया। थाने में लगभग 1.80 करोड़ की धनराशि के सीओ आवास, कार्यालय एवं पुलिस कर्मियों को बैरक का निर्माण होगा। थाना में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को सांसद एवं पूर्व केंद्र मंत्री संतोष गंगवार, मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने आवासीय एवं अनावासीय भवनों काय शिलान्यास किया। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया कि थाने में लगभग एक करोड़ की धन राशि से पुलिस कर्मियों को चार मंजिला बैरक, और लगभग 80 लाख रुपए की लागत से सीओ आवास व (आफिस) कार्यालय का निर्माण होगा।
जानकारी के मुताबिक मीरगंज में सीओ का आवास नहीं था। लंबे समय से सीओ कार्यालय व आवास बनाने की मांग हो रही थी। शासन ने गत दिनों धनराशि जारी कर दी है। शिलान्यास के दौरान पूर्व केंद्र मंत्री अथवा सांसद संतोष कुमार गंगवार मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा, मीरगंज ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, मीरगंज सीओ दीप शिखा, थाना प्रभारी कुंवर बहादुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी, प्रधानसंघ के अध्यक्ष सोनू कुर्मी, भाजपा अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष राजू भारती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नेहरू, प्रधान यशवंत चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।