BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

लापता पुत्र की तलाश में भटक रही मां,ऑफिस के साथी कर्मियों पर शक

बरेली : लोक निर्माण विभाग (PWD) में कनिष्क सहायक के पद पर तैनात युवक के गायब हो जाने पर उसकी मां उसकी तलाश में इधर-उधर भटकती फिर रही है। उसने थाने में भी शिकायत की परंतु जब पता चला कि उसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है , तो उसने आज एसएसपी के दरबार में पहुंचकर अपने पुत्र को तलाश करने की गुहार लगाई है।

1719580804560 scaled
लापता पुत्र की तलाश में भटकती मां

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशीनगर का रहने वाला लोक निर्माण विभाग (PWD) में कनिष्क सहायक के पद पर तैनात दीपांशु बीती 14 जून से अपने घर से लापता है। दीपांशु की तलाश में उसकी मां इधर-उधर भटकती फिर रही है। उसने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने पुत्र दीपांशु को तलाश करने की गुहार लगाई है।

खबर मे क्या क्या

दीवार के नीचे दबकर पूर्व प्रधान की पत्नी सहित दो की मौत

एसएसपी ऑफिस पहुंची दीपांशु की मां इंदिरा सक्सेना पत्नी रमाशंकर सक्सेना ने बताया कि उसका पुत्र दीपांशु 14 जून की शाम से लापता है। उसने अपने पुत्र की बहुत तलाश की परंतु वह नहीं मिला। थकहार कर उसके दूसरे पुत्र सिधांसु सक्सेना ने बीती 18 जून को थाना इज्जतनगर में इस बाबत सूचना दर्ज कराई थी। आज जब उसने थाने में पहुंचकर मालूम किया तो पता चला कि इस तरीके की कोई भी सूचना थाने में दर्ज नहीं है। इसके बाद उसने एसएसपी दरबार पहुंचकर अपने पुत्र को तलाश करने की गुहार लगाई है। इंदिरा सक्सेना का कहना है कि उसके ऑफिस के ही कुछ लोगों के ऊपर उसे शक है क्योंकि उसका पुत्र दीपांशु उन लोगों के साथ उठता बैठता था और साथ में खाता-पीता भी था। उसे शक है कि शायद उन्हीं लोगों द्वारा उसके पुत्र को गायब किया गया होगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!