पोस्ट चौपला की मासिक बैठक , आपदा मित्र प्रशिक्षण पर गहन वार्ता
बरेली । पोस्ट चौपला की मासिक बैठक के मुख्य अतिथि डिप्टी डिविजनल वार्डन डॉ.उस्मान नियाजी थे जिन्होंने उपस्थित सभी वार्डनस द्वारा गत माह में किए गए कार्यों हेतु समीक्षा की तथा परिवार रजिस्टर, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अग्निशमन पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन एवं आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु वार्डस को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की l
इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की संभावना को देखते हुए शासन स्तर से आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसमें प्रत्येक पोस्ट से वार्डन को भेजा जाना है l इसी के संदर्भ में पोस्ट वार्डन द्वारा स्वेच्छा से जाने वाले वार्डनस को प्रशिक्षण हेतु तैयार किया गया l
तीन दिवसीय अग्निशमन कार्यक्रम हर पोस्ट पर चलाया जाना है, जिस के संदर्भ में पोस्ट चौपला से 25 मई को डेमू तथा 27 एवं 28 मई को जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना संभावित है। इसके अंतर्गत अपने क्षेत्र में आम जनता को अग्नि से होने वाले नुकसान तथा यदि कहीं आग लग जाती है तो उसको बुझाने के उपाय बताया जाना निश्चित हैl डेमो कार्यक्रम किसी विशेषज्ञ की उपस्थिति में ही किया जाना निश्चित हुआ l मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर नियाजी ने आपदा मित्र प्रशिक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा सभी वार्डन को समय का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया l आज की बैठक पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत के निज निवास पर संपन्न हुई।