मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति ने दिया 3 सूत्रीय मांग पत्र
बरेली । मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति उत्तर प्रदेश ने बरेली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। और अपनी मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करने की गुहार लगाई है।
मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति उत्तर प्रदेश का कहना है कि उनकी पहली मांग यह है कि समस्त महिला मेटों को नियमित रूप से मासिक मानदेय दिया जाए और ब्लॉक कर्मी घोषित किया जाए साथ ही उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दिए जाएं।
दूसरी मांग है कि उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत में जो भी महिला मेट नियुक्ति हुई है वहां पर अब नई नियुक्ति न की जाये और 20 श्रमिको का लगा प्रतिबन्ध हटाया जाये तथा महिला मेट के हस्ताक्षर के बिना मस्टर रोल पास न किया जाये।
तीसरी मांग है कि उत्तर प्रदेश की समस्त महिला मेटो ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टैगिंग का सम्पूर्ण अधिकार देकर शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाये।
इन तीन मांगों को लेकर मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति उत्तर प्रदेश में जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र सौंपा है और इसका जल्द निस्तारण कराए जाने की मांग की है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीलेश पाक , प्रीति चौधरी मण्डल अध्यक्ष , शशिकला प्रदेश उपाध्यक्ष , सरिता मिश्रा प्रान्तीय अध्यक्ष , विनीता कुमारी , अनोधी देवी , भुवनेश कुमारी , उर्मिला देवी , सुखदेश्वरि , विमला कुमारी , प्रीति , पिंकी , ज्योति , वीरा , हेमा , ममता , पिंकी , स्वेता साहू , भावना , संगीता पटेल आदि मौजूद रही।