बहेड़ी के विधायक आताउर्रहमान ने विधानसभा में उठाए बहेड़ी के प्रमुख मुद्दे
बरेली । आताउर्रहमान ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया आताउर्रहमान ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई चरम पर है और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिल्कुल चौपट हो गई है, इस बख्त सबसे ज्यादा परेशान किसान है, किसान अपनी फसल बचाने के लिए खेत पर बाड़ लगाए तो मुकदमा , किसान अगर पराली जलाए तो मुकदमा , किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली से बारात लेकर जाए तो मुकदमा , किसान अगर कर्जे को जमा ना कर पाए तो बेइज्जत होना पड़ता है , लेकिन अगर किसान के गन्ने का भुगतान ना हो तो चीनी मिल मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। कहा कि किसान अपनी बेटी की शादी कहां से करवाएं परिवार का इलाज कहा से करवाएं गन्ने का रेट तो सरकार ने बढ़ाया नही है ।
बहेड़ी में केसर इंटरप्राइजेज चीनी मिल है जिस पर 200 करोड़ बकाया है ,और 15 दिन से गन्ना सोसायटी पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। चीनी मिल मेंजमेंट के लोग गए प्रशासन के साथ में और उन्होंने धरने पर जाकर कहा की हम भुगतान नहीं करा सकते जबकि सरकार कहती है की हम 14 दिन में भुगतान करा रहे है। सरकार से गुजारिश है कि चीनी मिल गन्ने का भुगतान करवा दें , बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता है। मेरे क्षेत्र में बहेड़ी में हमारे नेता अखिलेश यादव ने मेगा फूड पार्क 328 एकड़ में स्वीकृत किया था जिसमें सड़के बनी थी , जिसमें पशु उत्थान केंद्र 50 एकड़ में समाजवादी पार्टी की सरकार में बना था , उसमें बीसियों फैक्ट्री लगनी थी , लेकिन आज तक एक ईंट भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नही लगी । अगर वहां फैक्ट्री लग जातीं तो हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल जाता।
बहेड़ी चीनी मिल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग है बड़ी परेशानी होती है मैं चाहता हूं कि ओवरब्रिज बन जाए।बहेड़ी भुडिया कॉलोनी उत्तराखंड बॉर्डर से रोड जुड़ता है, उसका उसका चौड़ीकरण के की मांग की ,बहेड़ी मुड़िया नसीर सड़क का चौड़ीकरण सुद्धिकरण की मांग की , रिछा में एक सब स्टेशन है पिछली गर्मियों में भी बड़ी परेशानी हुई थी और मैं एक पावर कारपोरेशन के चेयरमैन साहब से मिला क्षमता वृद्धि कराने के लिए ट्रांसफार्मर की 5 से 10 केवीए कर दी जाए मगर बजट ना होने की बात बता कर उसे रोक दिया गया ।
बहेड़ी की रिछा टाउन एरिया में फरीदपुर में चिकित्सालय जो समाजवादी पार्टी सरकार में बने थे सब स्टॉफ न होने से ठप पड़े हैं, इससे जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम नौली की नदी पर पुल का निर्माण , बहेड़ी कस्बे में स्टेडियम का निर्माण , ग्राम बहेरपुरा में नदी पुल का निर्माण जैसे प्रमुख मुद्दों को मजबूती से सदन में उठाया ।