मिशन 2022:केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे झांसी
झांसी – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी के मुक्ताकाशी मंच पहुंचे। जहां उनके साथ सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत समेत अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुक्ताकाशी मंच से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगभग 933 करोड़ रुपये धनराशि की 200 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करते हुए झांसी मंडल को कई सौगातें दी ।
उन्होंने कहा कि झांसी-ग्वालियर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा। जनता से अपील करते हुए कहा कि विरोधी दलों के दुष्प्रचार के चक्कर में न फंसकर 2022 में भाजपा की सरकार को चुनें।योगी सरकार ने गुंडई खत्म हो गई।अपरााधियों व बदमाशों को सबसे अधिक जेल भेजा है।
पंचायत चुनाव में भाजपा के खाते में सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का परिणाम भाजपा के खाते में जायेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा,बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 60 वर्षों में कांग्रेस और 15 वर्षों में सपा व बसपा ने जिनता काम नहीं किया है उतना केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने काम किया है।