जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कामिल प्रोग्राम में पहुंचे मंत्री
बरेली – जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आज इंटरव्यू प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने छात्रों से बात की और पर्यावरण एवं शिक्षा संबंधित छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया । जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कामिल ए पर्सन हु कंपलीट द सोसाइटी नाम से इंटरव्यू प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कामिल के इस बार के एपिसोड में उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने शुभारंभ किया नगर विकास एवं पर्यावरण संबंधित सवालों के बड़ी सहजता से मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जवाब दिया ।
नगर के विकास एवं शिक्षा व्यवस्था संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सरकार विकास कार्य एवं शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है भविष्य में उच्च कोटि के परिणाम देखने को मिलेंगे ।
कार्यक्रम में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ चंदन अग्रवाल प्रधानाचार्य अभिषेक श्रीवास्तव ने मंत्री अरुण कुमार का आभार व्यक्त किया और छात्रों को नई दिशा देने के लिए जागरूक किया और कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की निरंतर प्रयास करते रहे ।