Sports

चार विकेट से जीती दिल्ली, मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल!

MI VS DC Match 46 Update: आईपीएल (IPL) 2021 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मैच में मुंबई (MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 129 रन बनाया। जवाब में दिल्ली (DC) ने 19.1 ओवर में 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। रविचंद्रन अश्विन ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया। वहीं, श्रेयस अय्यर एकबार फिर चमके और 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर दिल्ली

इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 12 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक हैं। दिल्ली नेट रनरेट में चेन्नई से पीछे है। वहीं, हार के साथ मुंबई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम 12 में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। अब उन्हें बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि कोलकाता और पंजाब अपने अगले दोनों मैच हार जाएं।

मुंबई के स्टार खिलाड़ी रहे नाकाम

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई का कोई भी बल्लेबाज 35+ रन का स्कोर नहीं बना पाया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। मुंबई की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (7) और क्विंटन डिकॉक (19) जल्दी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद सौरभ तिवारी (15), कीरोन पोलार्ड (6), हार्दिक पांड्या (17), नाथन कुल्टर नाइल (1) और जयंत यादव (11) कुछ खास नहीं कर सके। क्रुणाल पांड्या 13 रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए आवेश खान और अक्षर पटेल ने लिए तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, एनरिक नॉर्ट्जे और अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!