BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

बाकरगंज में मृतकों के घरवालों से मिलकर परिजनों को दी सांत्वना

ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (RAC)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी आज शाम बाकरगंज पहुंचे और उन्होंने बाकरगंज कांड में मृतकों के परिवार लोगों से मिलकर सांत्वना दी और परिवार की हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। इस मौके पर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बरेली : नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (RAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी आज शाम बाक़रगंज पहुंचे और बाकरगंज की घटना में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के घरवालों से मुलाकात की। उन्होंने तीनों के लिए मग़फ़िरत की दुआ की और उनके घरवालों से हर मुमकिन मदद का वायदा किया।

चोरी की 2 कारों के साथ पुलिस ने एक को धरा

AC के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे मौजूद

इस मौक़े पर जुटे लोगों को नबीरा-ए-आला हज़रत ने ताकीद की कि काम करते वक़्त अपनी जान-माल की हिफ़ाज़त का ख़्याल रखें और पूरी एहतियात बरतें, इस दौरान अदनान मियां के छोटे भाई रजा एक्शन कमेटी (RAC) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नबीरा-ए-आला हज़रत अब्दुल्लाह मियां भी मौजूद रहे।

बाकरगंज में मृतकों के घरवालों से मिलकर परिजनों को दी सांत्वना

तीनों मृतकों के घर पहुंचे मौलाना अदनान रजा

मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के बाक़रगंज पहुंचने पर इलाक़े के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। नबीरा-ए-आला हज़रत पहले अतीक रज़ा खान फिर फैज़ान और सरताज के घर पहुंचे। घरवालों से ताज़ियत का इज़हार किया, उन्हें सब्र की तलक़ीन की और जाने वालों के लिए मग़फ़िरत की दुआ की।

हुकूमत को ऐसे लोगों से हमदर्दी बरतनी चाहिए- मौलाना अदनान रजा

इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि छोटे काम-धंदे करके अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले लोगों से अफ़सरों और हुकूमत को हमदर्दी से पेश आना चाहिए और तीनों घरों की आर्थिक मदद भी करनी चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौक़े पर नबीरा-ए-आ हज़रत के साथ मुफ्ती उमर रज़ा हनीफ अजहरी ,सय्यद मुशर्रफ हुसैन, जाहिद अली, रशीद रज़ा ,मुजफ्फर अली, इब्ने हसन, काशिफ रज़ा ,उवैस खान ,युनुस रज़ा, अजहर रज़ा ,साहिल रज़ा,यूसुफ रज़ा, अलम बरकाती, युनुस रज़ा, उवैस खान, मोनी रज़ा और आमिल रज़ा मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!