Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

पत्रकार मांग दिवस पर राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

बरेली – पत्रकार मांग दिवस के मौके पर पत्रकारों की तमाम मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन बरेली जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।

ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की गई है कि पत्रकारों एवं मीडिया संगठनों के साथ अनुकूल माहौल बनाया जाए , जिससे वह स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान हो सके। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों एवं उनके प्रतिनिधित्व के साथ प्रेस परिषद के स्थान पर मीडिया परिषद का गठन किया जाए । केंद्रीय मीडिया प्रत्ययन समिति( सीएमएसी) और राज्य प्रत्यायन समितियों में सभी मान्यता प्राप्त राज्य व राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों का प्रतिनिधित्व बहाल किया जाए ।

स्वतंत्र मीडिया में भय का माहौल पैदा करने के लिए पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर हमले बंद किए जाए साथ ही हमलावरों पर पुलिस में मामले दर्ज किए जाए। केंद्र व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए। वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एवं स्क्राइवर के लिए वेज रिवीजन मशीन भी बहाल की जाए। पीआईबी मान्यता नियमों में मनमाना और कठोर दिशानिर्देश वापस लिया जाए। कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों के परिवारों को पर्याप्त राहत का भुगतान किया जाए और उन्हें अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में माना जाए, रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सभी रियायतें बहाल की जाएं ।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शहज़ाद अली, महामंत्री मुकेश मोहन भारतीय, एजाज अहमद शकील अंजुम अरविंदर सिंह मिक्की संतोष लायल कवि कश्यप फहीम रजा अशफाक इदरीसी आदिल रजा इमरान अहमद अरशद दुर्रेज अली गीता शर्मा नितिन फैजी तरुण सूरी अनमोल वर्मा रईस खान कररे राजील तिरलोक पाल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!