BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

नकली खाद, बीज के बढ़ते दाम, अवैध कब्जा, जल भराव सहित कई समस्याओं को लेकर भाकियू(अराजनैतिक) का ज्ञापन

बरेली : नकली खाद बिक्री पर रोकथाम, कृषि बीज की कालाबाजारी रोके जाने, भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने, किसानों पर फर्जी मुकदमे लिखे जाने, डायल 112 के ड्राइवर के चाल चरित्र जैसी कई शिकायतों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंडल आयुक्त, जिला अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी ,एडीजी और जिला मुख्य विकास अधिकारी को अपनी अलग-अलग शिकायतों को लेकर ज्ञापन दिया है तथा अपनी मांगों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

1719422811522 scaled

भाकियू (अराजनैतिक) के जिला बदायूं के जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन दिया और बताया कि उनके जिले में पिछले काफी समय से खाद, बीज की समस्या बनी हुई है, जब भी किसानों को खाद की आवश्यकता होती है तो उन्हें ब्लैक से खाद खरीदना पड़ता है। पिछले काफी समय से व्यापारी किसानों के साथ लूट कर रहे हैं,जब शिकायत की जाती है तो समय पर छापेमारी नहीं की जाती। छापेमारी जब की जाती है जब समय निकल जाता है। मांग की है कि जब शुरुआत में ही जब बीज की खरीदारी होती है तभी छापेमारी की जाए जिससे कि बीज की कालाबाजारी पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि पहले नकली खाद बेचा जा रहा था शिकायत करने पर कार्रवाई हुई और खाद बेचने वाले को गिरफ्तार किया गया था, परंतु प्रशासन ने अब दोबारा से वही दुकान खुलवा दी है और नकली खाद की बिक्री जारी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से किसानों में रोष है। उन्होंने मांग की है कि नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

उन्होंने तहसील बिसौली के ब्लॉक इस्लामनगर की ग्राम पंचायत मियांपुर दियोरा के मजरा कुंदनपुर से गुजरने वाले पीडब्ल्यूडी के रोड पर जल भराव की समस्या की शिकायत करते हुए बताया कि पिछले काफी समय से इस रोड पर जल भराव है। दो स्कूल भी है ,जहां से स्कूल जाने के लिए बच्चे गुजरते हैं। इस रास्ते में कोई ना कोई गिरता रहता है। एसडीएम बिसौली ने इसका समाधान भी कर दिया था, मगर दोबारा से ग्राम समाज की जगह को गांव के ही आदेश उर्फ प्रभाशंकर पुत्र रामअवतार ने खोदकर रोड की तरफ पानी की निकासी कर दी है, जिससे समस्या फिर उत्पन्न हो गई है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) के अरुण सिंह राठी ने बताया कि आज उनकी मंडल की मासिक पंचायत है और कई समस्याएं बनी हुई हैं, कोई भी अधिकारी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। पिछले काफी समय से सरकारी और प्राइवेट नलकूपों में बिजली बहुत कम दी जा रही है जिससे किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले समय से अब धान के बीज की कीमत दोगुनी कर दी गई है जो धान का बीज हमें 400 रुपए किलो मिलता था वह अब 800 से 900 रुपए किलो मिल रहा है। उन्होंने कालाबाजारी बंद करने की मांग करते हुए कहा कि जो भी बीज की कालाबाजारी कर रहे हैं ,उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं, किसानों पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो और किसानों पर लिखे फर्जी मुकदमे समाप्त हो।

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से आए किसान नेता ने बताया कि उनके यहां मनकरी गांव में कुछ भूमियामाफिया किस्म के लोग हैं जो सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और शिकायत करने पर भी बाज नहीं आते हैं। एक दिन पूर्व एक भूमाफिया ने पानी की टंकी पर खड़े होकर ड्रामा किया, जो भूमाफिया है वह दूसरों को भूमाफिया साबित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच हो साथ ही उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जो कीटनाशक दवाइयां है उनके रेट बहुत बढ़ा दिए गए हैं, बीजों के रेट बढ़े हुए हैं तत्काल समय पर छापेमारी कर ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए जो कालाबाजारी कर रहे हैं।एक शिकायत भाकियू (अराजनैतिक)के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित की कि ग्राम पंचायत मनकरी की ग्राम प्रधान का पति डायल 112 का ड्राइवर है और वह गांव के आसपास ही डायल 112 लेकर घूमता रहता है।वो अवैध खनन और स्मैक तस्करी में सहयोग भी करता है। उसने अवैध रास्ते से काफी संपत्ति अर्जित कर ली है। उन्होंने दिनेश कुमार को जिले के किसी दूर के थाने में तैनाती करने तथा उसकी जांच कर उस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा ने बताया कि कुछ दबंगों ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा दिया है ,उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी फंसाना चाहते हैं ,उन्होंने कहा कि ऐसे दबंगों खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!