CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

अनुसूचित जाति के छात्र की पिटाई के बाद मौत के मामले में ज्ञापन

बरेली । राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के छात्र के द्वारा मटके से पानी पी लेने के कारण पीट-पीटकर निर्मम हत्या के मामले में स्वर्ण जाति के शिक्षक के खिलाफ भारतीय बौद्ध महासभा और बहुजन सशक्तिकरण संघ के कार्यकर्ताओं ने कठोर कार्यवाही की मांग की है।

जातिवाद छुआछूत को समाप्त करने को लेकर सदियों से मुहिम चलती चली आ रही है मगर अभी भी धरातल पर इसका असर पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो पा रहा है। राजस्थान के जालौर में स्कूल में मटके से अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा पानी पी लेने पर उस छात्र को स्वर्ण जाति के शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटा गया उसकी आंख फोड़ दी गई उसके कान का पर्दा फट गया। और अंततः उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

खबर मे क्या क्या

kmc 20220819 175327 copy 379x202

 

भारतीय बौद्ध महासभा और बहुजन सशक्तिकरण संघ के बैनर तले आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया है। इस ज्ञापन में मृतक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को स्वर्ण जाति के शिक्षक छैल सिंह के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने और उस पिटाई से घायल छात्र की मौत होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

संस्था ने अफसोस जताया कि आजादी के 75 साल बाद भी छुआछूत कम होने के बजाय बढ़ती चली जा रही है। संस्था ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की मांग की है कि एक नजीर बन सके और फिर कोई इस तरीके की हिमाकत न करें।साथ साथ संस्था ने मृतक इंद्र कुमार मेघवाल के परिजनों को 1करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की भी मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!