BareillyCarrer/EducationLatestUttar Pradesh

मैकेनिकल विभाग के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 100 प्रतिशत प्लेसमेंट से बढ़ा विश्वविद्यालय का मान

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता के साथ-साथ उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप उनके कौशल को भी दर्शाती है। यह प्लेसमेंट ड्राइव कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। डिमांड प्लेसमेंट ड्राइव का संयोजन डॉ. विशाल सक्सेना ने किया, जिसमें मैकेनिकल विभाग से महेश कुमार और हिमांशु गौर की भी सक्रिय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मार्क एग्जॉस्ट सिस्टम लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट मैनेजर अमन कौशिक और डिप्टी मैनेजर विकास कुमार विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को कंपनी के प्रोफाइल, कार्यक्षेत्र और करियर से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कंपनी भारतीय ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की एक प्रमुख इकाई है, जो कारों और मोटरसाइकिलों के लिए एग्जॉस्ट सिस्टम, मफलर, कैटेलिटिक कन्वर्टर, एग्जॉस्ट पाइप सहित विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स का निर्माण और सप्लाई करती है। इसके उत्पाद मारुति सुजुकी, होंडा जैसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माताओं को सप्लाई किए जाते हैं। इसके अलावा कंपनी शीट मेटल के पुर्जे, दरवाजों के फ्रेम, शॉक एब्जॉर्बर, पानी और तेल के पंप जैसे अन्य ऑटोमोटिव पार्ट्स भी बनाती है। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित इसके उत्पादन संयंत्र आईएसओ और टीएस गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य करते हैं।

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान, प्रैक्टिकल समझ और उद्योग से जुड़े कौशलों का साक्षात्कार के माध्यम से परीक्षण किया। इस प्रक्रिया में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के कुल 24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी का चयन किया गया। कार्यक्रम का समापन सफलता के साथ हुआ और कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों की मेहनत और तैयारी की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल पूर्व में भी लगातार सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता रहा है। इससे पहले एसएलएनकेओ एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा द्वारा आयोजित ड्राइव में 12 छात्रों का चयन हुआ था, जबकि लॉन्च ग्लोबल एवं नौकरी डॉट कॉम के प्लेसमेंट ड्राइव में 24 विद्यार्थियों को अवसर मिला था। इसी क्रम में पशुपति एक्रिलॉन लिमिटेड ने भी 12 छात्र-छात्राओं का चयन किया था। लगातार मिल रही इन सफलताओं से विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और संस्थान की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता को नई पहचान मिली है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker