Mazar demolition : मजार शहीद करने पहुंची रेलवे टीम का विरोध

बरेली। आज थाना इज़्ज़तनगर के परतापुर चौधरी रोड 5 पर स्थित हज़रत सय्यद बशीरुद्दीन बाबा का 100 वर्षो पुराना है (Mazar) मजार है। (Mazar) मजार पर हर साल उर्स का आयोजन भी होता रहा है। सभी धर्मो के लोग यहां आकर अपनी-अपनी दुआएं मांगते हैं।
आज इस (Mazar) मजार को शहीद करने रेलवे के अधिकारी,आरपीएफ और पुलिस पहुंची । स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया साथ ही इसकी सूचना दरगाह आला हज़रत को दी। सूचना पर दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने तुरंत एक प्रतिनिधि मंडल घटनास्थल तहरीक तहफ्फुज़-ए-सुन्नियत(टीटीएस) जिलाध्यक्ष मंज़ूर खान व महानगर अध्यक्ष आसिफ रज़ा के नेर्तत्व में परतापुर भेजा। यहाँ प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे अधिकारियों व स्थानीय लोगों से बात की व ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया। रेलवे की टीम बिना कार्यवाही किए वापिस लौट गई।
खबर मे क्या क्या

मीडिया प्रभारी नासिर क़ुरैशी ने बताया कि दरगाह व (Mazar)मज़ार कमेटी के लोगो को इज़्ज़तनगर रेलवे डीआरएम वार्ता के लिए बुलाया। कल दरगाह का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिलेगा। मौके पर मुजाहिद रज़ा,सय्यद माजिद अली,काशिफ सुब्हानी,इशरत नूरी,आरिफ रज़ा,शबलू अल्वी,समी रज़ा,अजमल रज़ा,साजिद नूरी,जुनैद मिर्ज़ा,कामिल,शादाब,नसीम आदि लोग मौजूद रहे।