BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

मौलाना तौकीर रजा की हालत बिगड़ी, दिल्ली रेफर

बरेली : इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें स्टेडियम रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर जांचोपरांत पता चला कि मौलाना को हायर सेंटर रेफर करने की जरूरत है जिसके बाद मौलाना तौकीर रजा के परिजन उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उन्हे भर्ती किया गया और उनका उपचार हो रहा है।

बीते दिनों मौलाना तौकीर राजा को 2010 देंगे का मुख्य आरोपी मानते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ सम्मन जारी किया था और उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। पुलिस की टीम में उन्हें बरेली ,दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित कई प्रदेशों में ढूंढती रही थी, मगर अचानक मौलाना तौकीर रजा ने अपने आवास पर पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि वह इस दंगे के आरोपी नहीं है। 2010 के देंगे को पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और भाजपा के पूर्व विधायक अथवा मंत्री राजेश अग्रवाल ने कराया था, वह बिल्कुल निर्दोष है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस कोर्ट से उनके खिलाफ सम्मन व वारंट जारी किए गए हैं उस कोर्ट के जज के राजेश अग्रवाल के साथ घनिष्ठ संबंध है, जिस वजह से उनके खिलाफ कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा था कि वह 27 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होंगे और और बताएंगे कि वह बेगुनाह है। प्रेस कांफ्रेंस के कुछ दिन बाद मौलाना तौकीर रजा की हालत बिगड़ गई उनके सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्हें स्टेडियम रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर जांचोपरांत पता चला कि मौलाना को हायर सेंटर रेफर करने की जरूरत है, जिसके बाद मौलाना तौकीर रजा के परिजन उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!