AccidentLatestMeerutUttar Pradesh

Meerut में Train के 2 कोच में भीषण आग

मेरठ- मेरठ के दौराला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दो कोच में आग लग गई। अचानक ट्रेन में आग लगने से हाहाकार मच गया। ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगने पर यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर भागकर अपनी जान बचाई।

शनिवार की सुबह 7:10 पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन जब दौराला स्टेशन पर पहुंची तो उसके दो डिब्बों में भीषण आग लग गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस ट्रेन में दिल्ली जाने वाले रोजाना के यात्री ज्यादातर सवार थे। गनीमत रही थी कि चलती ट्रेन में आग नहीं लगी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था लोगों की जान भी जा सकती थी।

खबर मे क्या क्या

ट्रेन में लगी आग की खबर सुनकर रेलवे के अधिकारी और सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रेन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ट्रेन में आग लगने से ट्रेन के 2 कोच जलकर पूरी तरह खाक हो गए।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!