CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बरेली में भू मफियाओ पर बड़ी कार्यवाही , 17 बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बरेली में पुलिस, प्रशासन और बीडीए की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही सामने आई है यहां एलाइंस बिल्डर्स के साथ साथ उनकी अपनी मुखौटा कंपनियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एलायंस बिल्डर्स के एमडी अरविंदर सिंह, निदेशक रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हनी सिंह और युवराज सहित 17 लोगों को भू माफिया घोषित कर दिया है। सभी का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है । पुलिस सभी को तलाश कर रही है।

बरेली । पुलिस ने एलाइंस बिल्डर्स के एमडी रमनदीप सिंह और उसके निदेशकों समेत 17 बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया ने लुकआउट नोटिस भी जारी करा दिया है ताकि यह लोग विदेश ना भाग सके। वही बरेली के डीएम ने इन सभी को भूमाफिया घोषित कर दिया है। देश के जाने माने अरबपति एलाइंस बिल्डर्स पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मुखौटा कंपनियों के जरिए सरकारी जमीनों पर कब्जे किए और उन पर कालोनियां बनाकर उनको बेच दिया। वही जानकारी मिलने पर बीडीए ने इन भूमाफियाओं के कब्जे से 100 करोड़ की जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया है। भू माफिया पर हो रही कार्यवाही बरेली में पुलिस, प्रशासन और बीडीए की सबसे बड़ी कार्यवाई बताई जा रही है।

भूमाफियाओं से 100 करोड़ की जमीन को बीडीए ने किया कब्जामुक्त

बरेली विकास प्राधिकरण ने छानबीन की तो पता चला कि सीलिंग की जमीन को एलायंस बिल्डर्स ने दबा रखा है और उन पर कालोनीया बना रखी है। वही कुछ जमीन पर सिर्फ बाउंड्री वॉल की गई थी। इसके बाद बीडीए ने उस जमीन को खाली कराया। इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं। बीडीए ने एलायंस बिल्डर्स के द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी।

17 लोगों को किया भूमाफिया घोषित

एसडीएम, राजस्व और बीडीए की रिपोर्ट के बाद बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एलायंस बिल्डर्स के एमडी अरविंदर सिंह, निदेशक रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हनी सिंह और युवराज सहित 17 लोगों को भू माफिया घोषित कर दिया। इसके साथी पुलिस प्रशासन की दर्जनों टीमें भू माफियाओं की दस्तावेजों की छानबीन में जुट गई है।

तीन लेखपालों ने भी फर्जीवाड़े में दिया साथ

पुलिस को एलायंस बिल्डर्स के ऑफिस से 41 बोरों में बैनामे मिले। जिनकी जांच पड़ताल के लिए 10 लेखपालों, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया। 3 दिन तक हुई छानबीन के बाद जानकारी मिली एलायंस बिल्डर्स के एमडी और निदेशकों ने दस्तावेजों में भी धोखाधड़ी की है। एलायंस बिल्डर्स का साथ 3 लेखपालों ने भी दिया। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

फर्जीवाड़ा मामले में 17 लोगों के खिलाफ हुई है एफआईआर

एलायंस बिल्डर्स ने बरेली, नोएडा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फ्लैट बनाए है और कालोनियां बनाई है।
बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बिहारमान नगला में सीलिंग की जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में एलायंस बिल्डर्स के प्रबंध निर्देशक एमडी अरविंदर सिंह, निदेशकों रमनदीप, अमनदीप, हनी सिंह और युवराज समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

एक लेखपाल की हुई है मौत,लेखपालों पर भी एफआईआर दर्ज

इसमें फर्जीवाड़े में तैनात रहे तीन लेखपाल भगतराम, मनीष चंद्र और सतीश के नाम भी जोड़े गए हैं। जांच पड़ताल में साफ हुआ है कि एलायंस बिल्डर्स की मुखौटा कंपनी एस के एसोसिएट के माध्यम से जमीनों की खरीद फरोख्त की गई थी और इस साजिश में तीन लेखपाल भी शामिल है। वही जानकारी मिली है इसमें एक लेखपाल भगतराम कि कुछ समय पहले मौत भी हो चुकी है। वही एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं।

आरोपियों का लुकआउट नोटिस किया जारी

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत एक दर्जन टीमों को लगाया गया है। एलाइंस बिल्डर्स के एमडी और निदेशकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दिल्ली और लखनऊ में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इन सभी का लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। ताकि ये लोग विदेश ना भाग सके।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker