CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

प्यार में मिला धोखा तो युवती ने किया जहर (चूहे मार दवा)का सेवन

Betrayed in love, the girl consumed poison (rat killing drug)

बरेली । 5 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद आशिक ने माशूका को धोखा दे दिया। प्यार में धोखा खाने के बाद महिला ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जब हालत बिगड़ी तो परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

थाना बारादरी के जोगी नवादा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने इसलिए चूहे मार दवा का सेवन कर लिया कि उससे चल रहे 5 साल के प्रेम प्रसंग के बाद जोगी नवादा के ही रहने वाले उसके आशिक सोनी पुत्र बुद्धा शाह ने धोखा दे दिया।

खबर मे क्या क्या

जानकारी के मुताबिक जिससे उसका 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह लगातार उसे शादी का झांसा दे रहा था । जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया तो प्यार में धोखा खाए युवती ने जहर (चूहे मार दवा) का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!