लूट की घटना के 16 घंटे के अंदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बरेली । लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को घटना के महज 16 घंटे के अंदर किला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के पास से लूटा हुआ एक ब्रेसलेट और नकदी बरामद हुई है।घटना में शामिल 2 अभियुक्त अभी फरार है , जिन्हे पुलिस तलाश कर रही है।
थाना किला पुलिस को बीती 24 दिसंबर को मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी मोहल्ला जसोली ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उसका एक सोने का ब्रेसलेट नाजिम पुत्र कमर अली और शानू पुत्र मिराज मियां ने उसके हाथ से निकाल लिया है। थाना किला में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ लूट का मुकदमा लिखा गया।
घटना का खुलासा करते हुए किला थाने की चौकी सराय इंचार्ज रीता तेवतिया ने तत्परता दिखाते हुए महज 16 घंटे के अंदर एक अभियुक्त शानू को गिरफ्तार कर लिया। शानू ने जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने और नाजिम ने इस ब्रेसलेट को लूटा था और जसोली के रहने वाले उमेश गुप्ता पुत्र ठाकुर दास गुप्ता के हाथ 30 हजार रुपए में बेच दिया था।चौकी इंचार्ज सराय रीता तेवतिया ने शानू के पास से लूटे गए ब्रेसलेट की बिक्री से प्राप्त 15 हजार रुपए और लूट कर बेचा गया ब्रेसलेट भी बरामद कर लिया।इस घटना के दो अभियुक्त नाजिम और उमेश गुप्ता अभी फरार है पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार , महिला उपनिरीक्षक सराय चौकी इंचार्ज रीता तेवतिया, कांस्टेबल विक्रम चन्द ,दीपक नागर शामिल रहे ,जिन्होंने महज 16 घंटे के अंदर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और लूटा हुआ ब्रेसलेट तथा 15 हजार रुपए की नकदी बरामद की।