एलआईसी एजेंट की सड़क दुर्घटना में मौत

Bareilly : थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर रहने वाले एलआईसी एजेंट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक अपने घर से बीमे के काम हेतु बहेड़ी गया था। लौटते वक्त रास्ते में देवरनिया के पास ट्रैक्टर ट्राली से उसकी मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के निकट मोहल्ला संजय नगर के रहने वाले एलआईसी एजेंट राजेंद्र कुमार अपनी बाइक से एलआईसी के काम से बहेडी गए थे। अपना काम निपटा कर वापस आ रहे थे,तभी देवरनिया थाना क्षेत्र के देवरनिया के निकट ट्रैक्टर ट्राली से राजेंद्र की बाइक का एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे में परिजन राजेन्द्र को घायल अवस्था कई अस्पतालों में लेकर दौड़े, मगर अस्पतालों में हालत गंभीर होने की वजह से राजेंद्र को भर्ती करने से इंकार कर दिया। एक्सीडेंट में घायल घायल राजेंद्र की मौत हो गई।
खबर मे क्या क्या
पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले वाहन ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। राजेंद्र की 4 साल पहले ही शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।