CrimeBijnaurLatestUttar Pradesh

लेखपाल पर विपक्षियों से मिलकर जमीन कब्जा कराने का आरोप

बरेली । बरेली एसडीएम सदर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर एक रिटायर फौजी ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उसकी पुत्री की जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया है। वहीं लेखपाल का कहना है कि एसडीएम सदर के आदेश पर जगह की पैमाइश कर कुरेबंदी की जा रही है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम भोलापुर पोस्ट मिर्जापुर निवासी रिटायर फौजी हरपाल पुत्र प्यारेलाल ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र दिया है और शिकायत की है कि उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी की ट्यूलिया गांव में 1 बीघा 9 बिस्वा जमीन है। रिटायर्ड फौजी हरपाल ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री के खेत में खड़ी उड़द की फसल को विपक्षियों द्वारा नष्ट कर दिया गया इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी की थी।

हरपाल फौजी का आरोप है कि बाबूराम पुत्र मोतीराम , संजीव पुत्र बाबूराम रविंद्र जो ट्यूलिया गांव के रहने वाले वो व 5 – 6 अज्ञात लोग उसकी बेटी की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इस वक्त वो खेत में बाउंड्री वाल बनाना चाह रहे हैं। हरपाल का कहना है कि इन सभी में लेखपाल हरद्वारी लाल विपक्षियों का साथ दे रहे हैं और उनकी जमीन पर कब्जा कराने में उनकी मदद कर रहे हैं।

वहीं लेखपाल का कहना है कि एसडीएम सदर के आदेश पर जमीन की पैमाइश कर कुरेबंदी की जा रही है किसी भी हालत में कोई बीमारी नहीं की जाएगी । शिकायतकर्ता की बेटी की जमीन की भी पैमाईश करने को कहा गया है मगर शिकायतकर्ता मौके पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
हरिद्वार लाल , हल्का लेखपाल

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!