क्रिकेट खिलाड़ी Shane Warne का दिल का दौरा पड़ने से निधन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर महान खिलाड़ी शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । मृतक शेन वार्न 52 साल की उम्र के थे और वह मशहूर स्पिनर खिला ड़ीथे। उनकी मौत की जगह थाईलैंड बताई जा रही है। टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी का खिताब शेन वार्न के नाम दर्ज था।
बताया जाता है कि वह थाईलैंड के कोह समुई में थे और अचेत हालत में मिले थे जिसके बाद डाक्टरों के प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
टेस्ट मैच में शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 145 मैच खेले थे और उन्होंने 708 विकेट लिए थे। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने में शेन वार्न मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर आते थे। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 293 विकेट लिए थे। शेन वार्न ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले मगर आईपीएल में सबसे पहले ट्राफी जीतने वाले कप्तान से वही थे । जिस वक्त राजस्थान रॉयल ने सबसे पहले खिताबी जीत हासिल की थी उस वक्त कप्तान शेन वॉर्न ही थे।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शेन वॉर्न माने जाते थे। ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिलाने में शेन वार्न का महत्वपूर्ण योगदान था। लेग स्पिनर के तौर पर 708 विकेट लेन के बाद अपने क्रिकेट कैरियर का अंत किया था। अपनी रंगीन मिजाजी के लिए वह पहचाने जाते थे। शेन वॉर्न बतौर कमेंटेटर टीवी पर नजर आया करते थे। आज ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया।